February 21, 2025

भाग्वत कथा सुनने से मन को शांती और जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है : विजय प्रताप

0
22
Spread the love

Faridabad News, 26 Nov 2018 : एस.जी.एम नगर स्थित आशानंंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल के समीप समस्त निवासियों द्वारा राधा कृष्ण मित्र मण्डल के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आरंभ हुआ। भाग्वत कथा में मुख्यअतिथि वरिष्ठ काग्रेसी युवा नेता विजय प्रताप ने रिब्बन काटकर श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत की। उसके उपरांत सैंकड़ो महिलाओं ने आस्था के साथ सिर पर कलश लेकर बैड़ बाजों के साथ नाचते गाते हुए परिक्रमा की और वापिस कथा स्थल पर पंहुची। इस दौरान युवा नेता विजय प्रताप ने कहा कि भाग्वत कथा सुनने से मन को शांती और जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है और सीधे तौर सीधे तौर पर मनुष्य की हर मनोकांमना पूरी होती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए कथा श्रवण अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रबंधक भारत भूषण आर्य ने बताया कि पिछले कई वर्षो उक्त कालोनी निवासियों के असीम सहयोग से भाग्वत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसे सुनकर हजारों भक्तजन अपना जीवन सफल बना रहे हैं। श्री आर्य ने बताया कि कथा का आयोजन 26 नवबंर से 3 दिसबंर तक चलेगा और कथा वाचक रोशन लाल वशिष्ठ (बठैन वालों) के मुखारबिंद से भक्तजनों को कथा सुनने का लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में शिवचरण गर्ग, डीपी सिंह, दिनेश गर्ग, महेश अग्रवाल,एडवोकेट राजकुमार गौतम, राव रोहताश यादव,विनोद कौशिक, रामअवतार शर्मा, दिनेश,विनोद अग्रवाल, फतेह चंद गर्ग, महेश, अनिल नागपाल, दिलीप शर्मा, वासुदेव शर्मा, जयपाल सिंगला, मूलचंद गर्ग, ओमप्रकाश सिंगला, पंकज शर्मा,जयपाल चंदीला, स. गुरूचरण सिंह, डा.अनिल कुमार चुघ, सुरेन्द्र कुमार दुगगल, सीेमा कौशिक का विशेष सहयोग रहेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *