Faridabad News : रावल शिक्षण संस्था के चेयरमैन सी.बी.रावल को फरीदाबाद स्थित रैडिशन ब्ल्यू होटल में लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन प्राईवेट स्कूल एसोशियेशन, फरीदाबाद, हरियाणा के द्वारा किया गया जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल, मुख्य अतिथि के रूप में व राज नेहरू विश्वकर्मा, वाईस चांसलर, विश्व विद्यालय बतौर अध्यकक्ष के रूप में उपस्थित रहे। इस आयोजन में पूरे हरियाणा के करीब 150 स्कूलों के मुखियाओं ने भाग लिया तथा डी.ई.ओ. फरीदाबाद सतेन्द्र कौर वर्मा व अनीता शर्मा बी.ई.ओ. फरीदाबाद भी मूल रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष रूप से अपनी उपस्थिति बनाने वाले रमेश डागर, प्रधान प्राईवेट स्कूल एसोशियेशन, जनरल सैकरेट्री गौरव पाराशर, एस.एस. गोसाईं, एस. एस. चैधरी, एम. जी. शर्मा, रवि प्रताप, अनिल कुमार, एच. एस. मलिक, ममता वाधवा, राजेन्द्र सिँह, कर्नल प्रताप, सुरेश चन्द, युदवीर सिँह गोलाया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में ही हमारे पूर्व प्रधान मंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाज़पेयी जी की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में शिक्षाविद् सी. बी. रावल, रावल एजूकेशनल ग्रुप के चेयरमैन को लाईफ टाईम अचीवमैंट अवार्ड से सम्मानित किया गया व विभिन्न लोगों को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य व ऊँचाईयों के लिए शिक्षा रत्न अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के अन्त में श्री विपुल गोयल का आभार प्रकट करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाकर व मोमैंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राज नेहरू जी को भी मोमैंटो व शॉल उढ़ाकर उनका अभिनन्दन प्रकट किया गया। शिक्षा जगत से जुड़े अनेक लोगों ने सी.बी.रावल को यह पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है।