बल्लबगढ, 11 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शनिवार को अपना संपूर्ण जीवन माँ भारती की सेवा में समर्पित करने वाले भारत के प्रथम चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और उनके साथ शहीद हुए देश के 11 वीर सैन्य अधिकारियों व जवानों को सुबह 11:00 बजे अपने सेक्टर- 8 कार्यालय के पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत की कमी को पूरा देश भुला नहीं सकता। देश की 130 करोड़ जनता को उनके इस दुनिया से जाने से बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है। देश वीर जवानों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा।
उन्होंने सभी शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रख कर सभी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा की पुलिस गार्द और कार्यालय में उपस्थित लोगों ने भी शहीद जरल बिपिन रावत व अन्य शहीद सैन्य अधिकारियों व जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, बृजलाल शर्मा, मुनेश नरवाल, अभिषेक दीक्षित, जोगेंद्र रावत, अशोक शर्मा, बृजमोहन शर्मा, दिनेश शर्मा मौजूद रहे।
फोटो संग्लन – कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ शहीद जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी तथा उनके साथ शहीद हुए देश के 11 वीर सैन्य अधिकारियों व जवानों को श्रद्धाजलि देते हुए।