Faridabad News, 28 Dec 2019 : बल्लभगढ़ अग्रवाल महा विश्वविद्यालय में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने देश के प्रति शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने देश के लिए शहादत दी है। ऐसे शहीदों को कोटि कोटि नमन मेरा सौभाग्य है कि आज मैंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बल्लभगढ़ के अग्रवाल महा विश्वविद्यालय जहां पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सहित अन्य विद्यालय के शिक्षकों ने मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहीदों की शहादत देश के लिए बलिदान है। ऐसे शहीदों को भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने देश के लिए अपनी जान निछावर कर दी। मैं सौभाग्यशाली हूं कि आज मुझे देश के उन शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका मिला। वही 3 दिन की कार्यशाला में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा आने वाले समय में देश के विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण होना जरूरी है। इसी कड़ी में अलग संस्था से आए लोगों ने तीनों की कार्यशाला में छात्र के चरित्र निर्माण को लेकर अपने अपने विचार रखेंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वीरों के बलिदान का सदैव दे ऋणी रहा है जिनका कर्ज कभी भी नहीं चुकाया जा सकता।