कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम बल्लभगढ़ का औचक निरक्षण किया

0
717
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 March 2021 : हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज सोमवार को नगर निगम बल्लभगढ़ का औचक निरक्षण किया।

उन्होंने जनता से जुड़ी समस्याओं में आने वाली परेशानियों का समय पर समाधान नही होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को अल्टीमेटम दिया और कहा काम न करने वाले अधिकारी व कर्मचारी फरीदाबाद छोड़ दे।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी निष्ठा से काम करें । जनता को कोई परेशानी न आए वहीं उन्होंने क्षेत्रीय एवं कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि वे प्रॉपर्टी आईडी को समय पर बना कर दें।

यही नहीं प्रॉपर्टी आईडी बनने से पहले कितना राजस्व प्राप्त हुआ है और प्रॉपर्टी आईडी बनने के बाद नगर निगम को कितना राजस्व प्राप्त हुआ है। इसकी तमाम जानकारी अगली बैठक तक तैयार रखें।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए सक्रिय दलालों पर सख्ती जताते हुए कहा कि यदि ऑफिस के अंदर इस तरीके का माहौल मिला तो अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here