कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया सरस्वती पूजन

0
811
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Feb 2021 : हरियाणा के परिवहन एवं खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज मंगलवार को सरस्वती पूजा समारोह में शिरकत करके बल्लभगढ़ में चल रहे विभिन्न स्थानों पर विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया और लोगों को बसंत पंचमी की भी बधाई दी।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा पूर्वांचल जाग्रति मंच सेक्टर- 23 ए द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में पहुँचे। इस मौके पर वी एस पोसवाल, श्री राम सिंह, आर के दुबे,राजेंद्र मिश्रा भी मंत्री के साथ में मौजूद रहे।

तत्पश्चात परिवहन मंत्री शर्मा ने मोहना रोड पर नाले के चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया। वहीं भीमसेन कॉलोनी की गलियों में जाकर लोगों की समस्या को सुनते हुए कहां कि जल्द खराब पड़ी हुई गलियां बनाई जाएगी। इसके उपरांत उन्होंने मोहना रोड के निर्माणाधीन गंदे नाले के विकास कार्य को जल्द पूरा करने के लिए संबंधित ठेकेदार को मोके से ही बात की और लोगो को आश्वासन दिया कि जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर पारस जैन भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here