आरडब्ल्यूसी सेक्टर-17 ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखी सेक्टर की समस्याएं

0
1113
Spread the love
Spread the love

Faridabad news, 28 April 2019 : सेक्टर-17 आरडब्ल्यूसी के पैटर्न एवं भाजपा नेता आर.के. चिलाना के सेक्टर-17 निवास पर हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल के आगमन पर उनका फूलों का बुक्का भेंट करके भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर एक बातचीत सैशन का आयोजन किया गया, जिसमें सेक्टर में व्याप्त जनसमस्याओं को उनके समक्ष रखा गया।इस दौरान श्री चिलाना ने सेक्टर में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं व अशोका लेन व त्रिवेणी एंक्लेव ब्लाक 12 सेक्टर-17 में विकास की कमी को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए सेक्टर-17 के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कौशिक व पार्षद छतरपाल भी उपस्थित थे। विपुल गोयल ने ब्लाक 12 की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बारिश का पानी सामुदायिक केंद्र के सामने अशोका लेन के प्रवेशद्वार पर जमा हो जाता है। अशोका लेन में तूफान के पानी की लाइन भी लगभग ब्लॉक हो चुकी है, जिससे लोगों को परेशानियां पेश आती है। आर.के. चिलाना ने कहा कि मकन नंबर 1338 से सटे प्रमुख अतिक्रमण है, जिन्हें पूर्ण रुप से हटाया जाना चाहिए वहीं सेक्टर-17 की शराब की दुकान के पीछे पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि रात में कुछ असामाजिक तत्व उपद्रव मचाते हैं। यहां के लोग साफ पानी के लिए संघर्ष कर रहे है। इसके अलावा पार्काे का सौंदर्यीकरण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल पार्क से लगभग 500 वर्ग गज का क्षेत्र लेकर सेक्टर-17 के सामुदायिक केंद्र को बहुमंजिला इमारत को फिर से बनाया जाना चाहिए। मॉडर्न विद्या निकेतन की ओर सडक़ की हालत दयनीय है और इसके लिए व्यापक संशोधनों की आवश्यकता है। श्री चिलाना ने क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एक लाख रुपये देने का ऐलान किया साथ ही नागरिकों से समाज कल्याण के लिए एक ही मकसद के साथ आगे आने का आग्रह किया। इस दौरान उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने मौके पर ही कुछ मुद्दों को हल किया, जो पार्षद छतरपाल और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र कौशिक द्वारा रखे गए थे। श्री गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार का केवल एजेंडा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गतिशील विकास करवाना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सभी के लिए समान कानून और व्यवस्था में विश्वास करती है, चाहे व मंत्री हो या आम आदमी। उन्होंने कहा कि अधिकांश कार्य आचार संहिता के कारण रुके हुए है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मुद्दे लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच हल हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि 12 मई को जनता अपने मजबूत इरादों से नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए अपने घरों के आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाए और फसल कटाई प्रणाली स्थापित करें, जो जल्द ही अनिवार्य हो जाएगी। श्री गोयल ने सामाजिक कल्याण गतिविधियों और उनकी जिम्मेदारियों के प्रति श्री चिलाना के प्रयासों की बहुत सराहना की, जिन्हें वे उचित रुचि के साथ पूरा कर रहे है, जिन्होंने हमेशा समाज के चिंताजनक विषयों को अधिकारियों के सामने उठाया। उन्होंने श्री चिलाना की माता श्री परमेश्वरी देवी से भी आर्शीवाद लिया। श्री गोयल आर.के. चिलाना जी की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता चिलाना से भी मिले। सत्र के अंत में अशोका एंक्लेव के सभी निवासियों ने कैबिनेट मंत्री को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि मंत्री जी आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ है। इस अवसर पर विवेक दत्ता, सचिन चिलाना, सतीश परनामी, कृष्ण कौशिक, अशोक अरोड़ा, डी.एन. चौधरी, राजेश आहुजा, नरेश नंबरदार पार्षद, संजय बत्रा अध्यक्ष,सेक्टर-15, आर.के. गोयल, विष्णु गोयल, जी.के. गुप्ता, वी.के. अवस्थी, अनिल मेहता, कांता बाली धवन साहब, डा. पी.के. अरोड़ा, अश्वनी शर्मा, जितेद्र अरोड़ा, अशोक गौतम, सुमेर सिंह, हरीश अरोड़ा, सुभाष पांचाल, यज्ञदत्त मेहता, राजकुमार, जी.पी. मल्होत्रा, आई.के. कोहली, डी.डी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। आर.के. चिलाना ने बैठक में आए हुए सभी लोगों से आह्वान किया कि वह सौ प्रतिशत भाजपा के पक्ष में मतदान करके कृष्णपाल गुर्जर को संसद में भेजने में अपना पूर्ण सहयेाग दें। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह भारी मतों से विजयी होने के बाद मोदी सरकार में फिर से कैबिनेट मंत्री बनेेंगे। बैठक में सचिन चिलाना ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here