कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान को दी बधाई

0
1015
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 May 2019 : केंद्र की एनडीए सरकार को जनता का अपार समर्थन मिलने के बाद नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण संपन्न हो चुका है और अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आदरणीय नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी टीम शपथ ग्रहण के साथ ही अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुट गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में सम्मिलित नितिन गडकरी को एनडीए पार्ट वन की तरह पार्ट-टू में भी फिर से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ज़िम्मेदारी मिली है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल नव गठित मंत्रिमंडल में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सौजन् भेट कर फूलों का गुलदस्ता उपहार में दिया और जीत के साथ देश के विकास के लिए मिली जिम्मेदारी के लिए नितिन गडकरी को बधाई दी। इससे पहले भी पिछली सरकार में केंद्रीय पड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ज़िम्मेदारी संभाल रहे नितिन गड़करी जी से फरीदाबाद और प्रदेश के दूसरे शहरों के विकास के लिए उनका सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है, जिससे फरीदाबाद के विकास को गति मिली। मुलाकात के क्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पेट्रोलियम, स्टील और नेचुरल गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान से भी सौजन्य भेट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता उपहार में दिया। इन मुलाकातों से हरियाणा और फरीदाबाद के विकास के लिए नए दरवाजें खुलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here