Faridabad News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात में हमेशा आम जन की बात करते हैं, इसीलिए हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो बदलाव के लिए सामाजिक मुद्दों को जनआंदोलन बनाने में योगदान दे। हम शिकायत करते हुए हारे हुए खिलाड़ी की तरह खुद कुछ नहीं करेंगे तो कुछ नहीं होगा बल्कि सभी को मिलकर कोशिश को हथियार बनाना होगा। ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय पर व्यक्त किए जहां उन्होने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुना। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में खिलाड़ियों खासकर देश की बेटियों के प्रदर्शन की सराहना की । साथ ही उन्होने सभी से जीवन में योग और व्यायाम को अपनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की भी बधाई दी। साथ ही उन्होने जल संरक्षण पर भी लोगों से योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि सरकारें तो सिर्फ सेवा का माध्यम हैं, किसी भी योजना की सफलता के लिए जन आंदोलन बनाना जरूरी है और प्रधानमंत्री जनसरोकार से जुड़े हर मुद्दे को जनआंदोलन बनाने का काम कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण के लिए हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा। उन्होने कहा कि उन्हे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में देश के खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को पारितोषिक देने में सबसे आगे हैं और हरियाणा के खिलाड़ी देश की शान हैं। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद नरेश नंबरदार, सुभाष आहूजा, छत्रपाल, फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष प्रवीँण चौधरी, विजय शर्मा, राजकुमार राज ,वाईपी भल्ला, वासुदेव अरोड़ा, उप्पल जी, राव महेंद्र, बाबू खान, पवन खन्ना, जगबीर पहलवान, विनोद, विनोद प्रधान, भगत जी, एलपी सिंह, बलवान शर्मा और हरकेश प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।