February 21, 2025

बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मांगे वोट

0
vip
Spread the love

Sirsa News, 06 May 2019 : सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में चिलचिलाती धूप में गर्मी की परवाह किए बगैर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल पूरे सिरसा लोकसभा क्षेत्र में दर्जनों गांवों कस्बों और विधानसभा क्षेत्र में सभाएं कर रहे हैं इसी क्रम में विपुल गोयल ने गांव भंगू, शुभाखेड़ा गांव, झोरड़रोही, दौलतपुर खेड़ा, रघुआना गांव, छतरिया गांव सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया… चुनावी सभा में आए सैकड़ों लोगों को उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि ये महज आम चुनाव भर नहीं है यह चुनाव धर्म और अधर्म के विचारधारा की लड़ाई है…इसलिए मेरी आपसे अपील है धर्म का साथ दे अधर्म खुद पराजित हो जाएगा…ङन्होंने कहा कि इससे पहले भी आपने आपना प्रतिनिधि चुन कर संसद में भेजा था लेकिन इनेलो ने सिरसा के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है वक्त गवाह है इस बात का कि कभी सिरसा के लोगो का भला नही किया आपके चुने हुए प्रतिनिधियों ने…उन्होंने कहा कि इनेलो ने सिर्फ डराने और धमकाने का काम किया है, उनके पास विकास का कोई विजन ही नहीं है तो वो विकास क्या करेंगे ?…लेकिन आज मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी सदैव आपके साथ हैं, और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली अगर कोई पार्टी है तो वो पार्टी है सिर्फ भारतीय जनता पार्टी…इस अवसर पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने हरियाण के मुख्यमंत्री और उनके द्वारा कराए गए विकास के कार्यों की जम कर तारीफ की…उन्होंने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी एक तपस्वी मुख्यमंत्री हैं उनकी तपस्या का नतीजा ये है कि हरियाणा को एक नई दिशा मिली है…हमारी हरियाणा और केंद्र दोनों ही सरकारें युवाओं व्यापारियों, किसानों और मताओं बहनों-बेटियों के लिए अनगिनत कार्य किए हैं। विपुल गोयल के ओजस्वी भाषण और सरकार की उपलब्धियों से प्रभावित हो कर दर्जनों लोगों ने तत्काल मौके पर ही इनेलो को छोड़ा और बीजेपी में शामिल हुए, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सभी के गलों में पटका पहना कर बीजेपी में शामिल किया और पूरे जोश से मोदी जी के हाथ मज़बूर करने का आह्वान किया…।

इस मौके पर विधायक राजिंदर सिंह, खादी ग्राम उद्योग के वरिष्ठ सदस्य विजय शर्मा, पार्षद नरेश नंबरदार, जिला परिषद सदस्य सुरजीत अधाना, पार्षद छत्रपाल जी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजकुमार राज सहित अनेक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कर्यक्रमों में शिरकत की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *