बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के रोडशो में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने लिया हिस्सा

0
1114
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 May 2019 : उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी का गामड़ी इलाके में शुक्रवार को मेगा रोड शो हुआ, इस रोड-शो में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी सम्मिलित हुए, रोडशो में हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने भी हिस्सा लिया, इस दौरान विपुल गोयल ने स्थानीय लोगों से कहा कि बीते 5 साल में आपके इलाके ने जिस तरह से विकास की रफ्तार पकड़ी है उस रफ्तार को रुकने नहीं दें…एक बार फिर मनोज तिवारी जी को जिताएं, लेकिन इस बार जीत इतने भारी अंतर से हो कि आपके इलाके का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो…उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए छटपटाने वाले और तुकड़े-तुकड़े गैंग के लोगों को आप अपने वोट की ताकत दिखा दीजिए, ऐसे लोग जिनके पास ना तो कोई विज़न है और ना ही कोई एजेंडा सिवाय सत्ता के, उन्होंने कहा कि आपसे ये कहने कोई नहीं आया होगा कि देश के विकास के लिए उनके पास क्या प्लान है, बस सबका एक ही नारा है कि मोदी जी को सत्ता से हटाओ, लगता है वे सभी प्रजातंत्र और वोट की ताकत को भूल गए हैं, गोयल ने कहा कि ऐसे लोगों को ये नहीं भूलना चाहिए कि उनके चीखने चिल्लाने से कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि जनता ने बीजेपी और माननीय नरेंद्र मोदी जी को देश की बागडोर सौंपी है आपने उन्हे देश का प्रधानमंत्री बनाया है। जनता की ताकत को भूलने वालों को इस बार भी कारार जवाब मिलेगा…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here