पंचकूला के सेक्टर 5 में चरखे का अनावरण किया कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने

0
2215
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Sep 2019 : पंचकूला के सेक्टर 5 में हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर खादी के प्रतीक चरखा का अनावरण कर उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने चरखा चौक का नाम करण किया, इस अवसर पर श्री गोयल को तिलाक लगा कर उनका स्वागत किया गया, श्री गोयल ने आत्मीय सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया, श्री गोयल ने कहा कि खादी आज केवल स्वदेशी का प्रतीक भर नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बड़ा ब्रांड बन गया है, उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने भी आह्वान किया है कि “खादी फ़ॉर नेशन से आगे बढ़ कर खादी फ़ॉर फैशन” हो गया है, उनके इस नारा का असर ये हुआ कि आज खादी लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। खादी फैशन के साथ लोगों के लिए रोजगार का बड़ा साधन भी बन कर उभरा है। इस अवसर पर हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने श्री गोयल की गरिमामय उपस्थिति के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here