February 22, 2025

श्री गुरु नानक देव के मार्ग पर चलने का आह्वान

0
674
Spread the love

Faridabad News, 15 Sep 2019 : श्री गुरु नानक देव जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उनके 550वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सिख संगत की ओर से आज ग्रीनफील्ड कालोनी स्थित विशम्भरा सेवा न्यास में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्यातिथि गुरमीत सिंह ने उपस्थित श्रोताओं को श्री गुरु नानक देव जी द्वारा बताई गई शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया ताकि आज के दिन की सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी की मुख्य विचारधारा अपने हाथों से कार्य (हथी कीरत) करने और बांट कर खाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश कार्यवाहक देवप्रसाद भारद्वाज ने कहा कि आज श्री गुरु नानक देव जी के द्वारा बताए गए इंसानियत के मार्ग पर चलने की बेहद आवश्यकता है। श्री गुरु नानक देव जी के विचारों की प्रासंगिकता आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। युवा पीढ़ी को जागरूक करते हुए उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के देखे हुए सपने को साकार करने का आह्वान किया। पंजाबी होने पर मान करें। उन्होंने गुरु नानक देव जी की फिलासफी को प्रकाश की भांति बताया, जिसे हम अच्छे, सच्चे इंसान बन सकें।

कार्यक्रम संयोजक टोनी पहलवान व कुलदीप सिंह साहनी ने बताया कि गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव पर्व नवंबर 2019 से नवंबर 2020 तक भव्य स्तर पर मनाया जाएगा।

इस मौके पर मनजीत सिंह, संजय गौतम, हरभजन सिंह दियोल, महेंद्र सिंह बेदी, ओशो काला, राजपाल सिंह, श्रीमती रजनी गुलाटी, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह बल्हारा, पन्ना लाल, अरुण वालिया, श्रीमती रेखा भार्गव, अतुल खन्ना, हरविन्दर सिंह बेदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *