Faridabad News, 02 Feb 2021 : डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के प्रांगण में न.सी.सी. कैडेट्स के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ. इस अवसर पर नैवल यूनिट के कमांडिंग अफसर ले.कमांडर कपिल कुमार सिंह ने कैडेट्स को समोधित करते हुए कैंप लगाने के उद्देश्य व्कैंप के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया| इस प्रशिक्षण शिविर में फरीदाबाद के विभिन्न महाविधालयों के लगभग 150 से अधिक कैडेट्स विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इस कैंप का आयोजन कालेज के पुष्तकालय में अध्ययन कक्ष में किया गया है जिसकी सुचारु रूप से सञ्चालन एवं व्वयस्था करने में डा.नीरज सिंह का विशेष योगदान रहा|
इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य डा.सविता भगत ने कालेज के एन.सी.सी. अफसर कैप्टन सुनीता डुडेजा और श्री इ.एच. अंसारी की सराहना करते हुए कहा की इस प्रकार के कैंप बच्चो को सशस्त्र सेनाओं में जाने के लिए प्रोत्साहित करते है|