Faridabad News, 29 july 2019 : विश्व मानव रूहानी केन्द्र एक लाभ निरपेक्ष,परोपकारी एवं आध्यातित्मक संस्था है जो जाति धर्म,रंग तथा वर्ण के भेदभाव के कार्य करती है। इसका मुख्यालय गांव नवांनगर,डाकखाना नानकपुर तहसील कालका जिला पंचकुला(हरियाणा) में स्थित है। संस्था की और से समाजसेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत कावंड शिविर लगाए जाते है। इस संदर्भ में दिनाक: 27 जुलाई से 29 जुलाई तक एक कावंड शिविर हरकेश नगर,तिलपत रोड़ फरीदाबाद पर शिव भक्त कांवडिय़ों की सेवा हेतू लगाया गया जिसमें अनुभवी डाक्टरों की टीम ने कावडिय़ों का निरीक्षण किया,परामर्श दिया और निशुल्क दवाईयां दी। इसके साथ साथ जल-पान,भोजन व आराम की सुविधाएं भी कांवडिय़ों को उपलब्ध कराई गई है। इस शिविर के माध्यम से विश्व मानव रूहानी केन्द्र्र के स्वैच्छिक सामाजिक कार्यकताओं एवं सेवादारों ने अभी तक लगभग 900 कांवडिय़ों की तहे दिल से सेवा की।