Faridabad News : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिटिंग कर यातायात पुलिस व सभी थाना प्रबंधको को सख्त निर्देश दिए गए कि कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक नाके/बैरीकेट लगाकर मोटर विहीकल एक्ट के तहत ब्लैक फिल्म वाली गाडी, बिना न0 प्लेट की गाडिया व बुलगार लगी गाडियां की चैकिंग कर उल्लघना करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाऐ।
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस व सभी थाना प्रबंधक ने अपने – अपने क्षेत्राधिकार पुलिस ने आज युद्व स्तर पर अभियान चलाकर मोटर विहीकल एक्ट के तहत ब्लैक फिल्म वाली गाडी, बिना न0 प्लेट की गाडिया व बुलगार लगी गाडियां की चैकिंग कर उल्लघना करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। मौके पर ही ब्लैक फिल्म लगी गाडियों की ब्लैक फिल्म उतारी गई। बिना न0 प्लेट की गाडियों केा इम्पाउंड किया गया व अन्य नियमों की उल्लघंना पर चालान काटे गये।
ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले स्कुल -कालेजों में जाकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और उनको ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।