हिंदू जनजागृति समिति की ओर से फरीदाबाद जिला उपायुक्त अतुल कुमार को निवेदन दिया गया जिसके माध्यम से प्लास्टिक के बने राष्ट्र ध्वज के प्रयोग को रोकने की बात कही गई। प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज प्रयोग होने के कारण वह नष्ट नहीं होते और और यहां वहां गिरे राष्ट्रध्वज पैरों के नीचे आकर राष्ट्रध्वज के अपमान का कारण बनते हैं। हिंदू जनजागृति समिति की ओर से यह अभियान गत कई वर्षों से चलाया जा रहा है।
विशेष : श्री अतुल कुमार जी ने उसी समय अपेक्षित कार्यवाही करते हुए फोन के माध्यम से विभाग को सूचित किया कि प्लास्टिक के राष्ट्र ध्वज का उपयोग ना करने के लिए तुरंत सूचना जारी की जाए और इस प्रकार के ध्वज कहीं भी प्रयोग ना किया जाए। प्रशासनिक अधिकारी के रुप में उनके द्वारा तुरंत कृति किया जाना सराहनीय कदम है।
इस समय हिन्दू जनजागृति समिति की सीमा शर्मा और संदीप कौर मुंजाल जी उपस्थित थे।