धानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं द्वारा फरीदाबाद में लगाये गये शिविर

0
2160
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 07 Feb 2019 : यहाँ पर स्थित एस.बी.आई. की शाखा पर गत दिवस प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए शिविर का आयोजन किया गया। एस.बी.आई. बल्लबगढ़ शाखा के मुख्यप्रबंधक राकेश पुन्जानी ने इस शिविर का उद्घाटन किया। श्री पुन्जानी ने शिविर में उपस्थित लोगों को मुद्रा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी 7 उन्होंने बताया कि लोगों को पूर्णत: जागरूक रहकर इस योजना का लाभ उठाना चाहिए 7 इस सम्बन्ध में अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यही शिविर अन्य शाखाओं में भी इसी प्रकार भलीं भांति लगाये गये हैं और लोगों को मुद्रा योजना के बारे में सम्बंधित जानकारी देते हुए योजना का भरपूर लाभ उठाने बारे समझाया गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दुर्गा प्रसाद भट्ट के निर्देशानुसार बल्लबगढ़ सहित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के अलावा सराय ख्वाजा, सेक्टर 24 तथा नीलम बाटा रोड शाखा द्वारा भी इसी तरह के शिविर का आयोजन किया गया है।
श्री पुन्जानी ने बताया कि सराय ख्वाजा शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रशांत सिंह, सेक्टर 24 शाखा की मुख्य प्रबंधक अनीता शर्मा और नीलम बाटा रोड़ शाखा के मुख्य प्रबंधक गौरव अरोड़ा ने भी अपनी-अपनी शाखा परिसरों में मुद्रा योजना बारे शिविर लगाकर अपने क्षेत्र के उपस्थित लोगों को सम्बंधित जानकारी दी तथा उन्हें इस सम्बन्ध में निर्बाध रूप से सेवायें देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here