February 21, 2025

सैंकड़ों बिमारियों का एक समूह है कैंसर : दिवाकर मिश्रा

0
15
Spread the love

Faridabad News : एतमादपुर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए जन सेवावाहिनी संस्था के महासचिव दिवाकर मिश्रा ने कहा कि कैंसर एक बीमारी नहीं बल्कि सैंकड़ों बिमारियों का एक समूह है जो बाल व नाखून छोडकर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। आज 80 प्रतिशत बिमारियां सैल्फ जेनरेटेड हैं। निर्भर करता हैं कि हम क्या खाते हैं किस वातावरण में रहते हैं और क्या पीते हैं। अगर व्यक्ति दिनचर्या और खानपान का ध्यान रखे तो अधिकतर बिमारियों से बच सकता है। कैंसर जैसी बडी बिमारी की शुरूआती लक्षण पीडा रहित होते हैं जिसके कारण अधिकतर लोग विश्वास ही नही करते कि वे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हैं। इसलिए स्वतं संज्ञान लेते हुए प्रारम्भिक अवस्था में ही चिकित्सा सहायता लें और स्वस्थय रहें।

जनसेवा वाहिनी संस्था का मूल उदेश्य अधिकतर लोगों को जागरूक करना है। जिससे स्वस्थ् प्रदेश, स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। संस्था उस अंतिम व्यक्ति की बैशाखी बनकर सहायता करती है जो अपनी सहायता खुद नही कर पाते हैं। स्कूल परिसर में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर योगेश शर्मा, प्रिंसीपल रमा कौल, एडमिन इंचार्ज मोनिका गुप्ता अध्यापिकाओं सहित सैंकडों छात्र मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *