Faridabad News, 26 May 2022 : आज राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर- 8, फरीदाबाद के प्रांगण में इंजीनियर्स अकैडमी, नई दिल्ली के द्वारा विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं के लिए सरकारी नौकरियों में अवसर शीर्षक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सिविल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्राओं के लिए तीन अलग अलग सत्रों में आयोजित हुई। कार्यशाला का मूल उद्देश्य सरकारी व अर्धसरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर तथा रोजगार पाने की तैयारियों को लेकर दिशा निर्धारण पर केंद्रित होना था। छात्राओं ने इस वर्कशॉप में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा ये छात्राओं के लिए काफी उत्साहवर्धक रही।