“Career orientation” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
737
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 May 2022 : डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के कंप्यूटर विभाग द्वारा एक “Career orientation” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30.4.22 को कॉलेज के आईक्यूएसी रूम में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सविता भगत के मार्गदर्शन में किया गया।डॉ. सविता भगत ने हमारे पूर्व छात्रों द्वारा “Alumini Series”आयोजित करने की पहल की है। यह कार्यक्रम कॉलेज के “Alumini Series, Lecture-4” के तहत आयोजित किया गया।इस सत्र में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। श्री शुभम सिंगला, श्री विकास और श्री चिराग अग्रवाल ने छात्रों का मार्गदर्शन किया ताकि वे एक करियर लक्ष्य चुन सकें, आगे के बेहतर भविष्य के लिए उचित योजना बना सकें। उन्होंने स्नातक होने के बाद विभिन्न Career options का वर्णन किया। यह कार्यक्रम सुश्री राजविंदर कौर और सुश्री .तनु क्वात्रा द्वारा आयोजित किया गया इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के अन्य सभी शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here