कोच के खिलाफ जल्द दर्ज होगा मामला

0
1064
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : टाटा स्पो‌र्ट्स अकादमी और साई(भारतीय खेल प्राधिकरण) में चयन कराने के नाम प्रशिक्षु फुटबालरों का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोप एक निजी कोच पर लगे हैं।

बुधवार शाम को इस बेहद गंभीर आरोपों के मद्देनजर जिला फुटबाल संघ व पंजाब स्पो‌र्ट्स क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक अरावली गोल्फ क्लब में संघ के प्रधान आनंद महता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अभिभावकों को इस बात के लिए तैयार किया गया कि कोच के खिलाफ लिखित में शिकायत दें और पुलिस में मामला दर्ज कराएं। पीड़ितों के अभिभावकों ने जिला फुटबाल संघ एवं पंजाब स्पो‌र्ट्स क्लब के पदाधिकारियों के साथ पुलिस चौकी में शिकायत दी है, पर अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने अभिभावकों को बृहस्पतिवार सुबह पीड़ित बच्चों के साथ आने को कहा है।

जिला फुटबाल संघ को पीड़ितों की ओर से जो शिकायत आई है, उसके अनुसार निजी कोच उन्हें टाटा स्पो‌र्ट्स अकादमी व साई के प्रशिक्षण शिविरों में चयन कराने के नाम पर प्रेक्टिस के लिए जल्दी बुलाता था और फिर चयन कराने का लालच देकर उन्हें स्टेडियम के पास ही स्थित कमरे में ले जाकर अश्लील हरकतें करता था। इधर जब बच्चों के साथ आए दिन इस तरह की हरकतें होने लगी, तो बच्चों ने मैदान में आना छोड़ दिया। इधर जब प्रशिक्षु खिलाड़ियों की संख्या कम होने लगी, तब पूछताछ शुरू हुई और फिर संबंधित कोच का स्याह चेहरा सामने आया। दाढ़ी रखने वाला और हमेशा पैंट कमीज पहने रखने वाला यह कोच पिछले चार दशक से स्टेडियम में निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए सभी इस कोच का बेहद सम्मान भी करते हैं, पर अब उसकी करतूतें सामने आने के बाद घृणा का पात्र बन गया है।

बुधवार शाम को हुई बैठक में में संघ व क्लब के प्रधान गोपाल कृष्ण शर्मा, सदस्यों में दीनानाथ, कवीन्द्र चौधरी, पार्षद मनोज नासवा, प्रेम कुमार, एस.रहमान, रविंद्र भाटिया, संजय खनेजा मौजूद थे, जिन्होंने एक स्वर में पुलिस में शिकायत देने का समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here