February 22, 2025

OYO होटल में चल रहा था कसीनो, क्राइम ब्रांच 30 की रेड में दो लड़कियों सहित 12 आरोपी गिरफ्तार

0
101
Spread the love

Faridabad News, 01 Sep 2020 : फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 द्वारा फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड स्थित OYO होटल में कसीनो पकड़ा गया है।

श्रीमती धरना यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर विमल कुमार को सुचना मिली थी की NIT में एक होटल में कसीनो जुआ चल रहा है। उच्च अधिकारियो के दिशानिर्देश अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार की रात को छापे मारी कर कसीनो खेल रहे 12 लोगो को गिरफ्तार किया है जिनमे दो लड़कियां भी शामिल है

गिरफ्तार 12 आरोपी नितिन,अंकित,अनिल,हरनेक,अनुराग,फिरोज,संदीप,अमित,जतिन,निकेत,योजना और संगमु हैं जिनमे दोनो महिलाओं समेत 3 आरोपी दिल्ली और बाकी के 9 आरोपी फरीदाबाद के अलग अलग स्थानों के रहने वाले हैं।

पूछताछ में मुख्य आरोपी निकेत आजाद ने बताया की वह होटल किराये पर लेकर कसीनो खिलाता है और किराये पर लाई गई लड़कियों के द्वारा, खेलने वाले फन्टरो (खिलाड़ी) को खेल शुरू होने से पहले ही बोली के हिसाब से चिप(टोकन) बिकवा देता है, जिनकी कीमत 100 रूपये से 2000 रूपये तक होती है। रात को खेलते समय सभी खिलाड़ी अपने टोकन को लेकर गेम खेलते है। टोकन हार जाने या जीत जाने पर अगले दिन में ही उनका हिसाब कर देता है।

हर बार अलग अलग फ़ार्म हाउस, होटल का कमरा इत्यादि बुक करवाया जाता था ताकि पुलिस को इस काम की भनक ना लगे। इसके लिए हर रोज रात को अलग अलग जगह का चुनाव किया जाता था जिसकी लोकेशन खिलाडियों के पास व्हाट्स एप ग्रुप पर भेज दी जाती थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण इस प्रकार है:

1. नितिन, निवासी ओल्ड फरीदाबाद

2. अंकित, निवासी सेक्टर 28 फरीदाबाद

3. अनिल, निवासी एनआईटी फरीदाबाद

4. हरनेक, निवासी एनआईटी फरीदाबाद

5. अनुराग, निवासी एसजीएम नगर फरीदाबाद

6 . फिरोज, निवासी नेकपुर फरीदाबाद

7. संदीप, निवासी गगन विहार दिल्ली

8. अमित, निवासी ओल्ड फरीदाबाद

9. जतिन, निवासी एनआईटी फरीदाबाद

10. निकेत, निवासी एनआईटी फरीदाबाद

11.योजना, निवासी मालवीय नगर दिल्ली

12. संगमु, निवासी मालवीय नगर दिल्ली

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ थाना कोतवाली में जुआ अधिनियम के तहत के मुकदमा दर्ज कानूनी कार्रवाई की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *