दो दिन की मशक्कत के बाद कुए से निकाली बिल्ली

0
953
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज के इस आधुनिक युग में जहां इंसान-इंसान की मदद करने से कतराता है वही फरीदाबाद का एक व्यक्ति इंसान ही नहीं पशुओं की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। लोगों के बीच में पशुप्रेमी के रूप में पहचान बना चुके ब्रजभूषण शर्मा उर्फ ब्रिजेश मुसीबत में फंसे पशुओं की सहायता के लिए सदैव तैयार रहते हैं। वह कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर पशुओं को मौत के मुहं से बचाकर कर निकाल चुके है। ऐसे ही एक घटना में आज उन्होंने एक बिल्ली की जान को दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बचाया जब सैक्टर-8 स्थित डिस्पोजल के कुए में गिर गई और 4 दिन से वहीं फंसी रही। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पशुप्रेमी ब्रिजेश को दी तो वह अपने साथी जेसी शर्मा के साथ वहां पहुंच गए और 30 फुट गहरे इस कुए में से 2 दिन की मशक्कत के बाद बिल्ली को बाहर निकाला। लोगों ने उनके इस कार्य की काफी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here