Faridabad News, 21 May 2019 : ग्रेण्ड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छठीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु प्रशस्ति दिवस मनाया गया। इस विशेष समारोह में छात्रगण द्वारा प्राप्त की गई अद्वितीय सफलता की सराहना हेतु उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये गए।
कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र के साथ हुआ। ईश वंदना के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सभा में उपस्थित विशेष अतिथियों तथा अभिभावकों को मंत्र मुग्ध किया गया। जिसमें ष्शिव तांडवष् नृत्य ने सभी को चकाचैंध कर दिया। इस कार्यक्रम के आरंभ में समारोह के मुख्य अतिथि डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक तथा एच पी एस ई के स्टेट प्रेसिडेंट माननीय श्री एसÛ एसÛ गोसाई जी तथा विद्यालय के निदेशक श्री सुरेश चंद्र जी का हार्दिक अभिनंदन किया गया। कक्षा छठीं से बारहवीं तक के छात्रों को उनके उत्तम परिणामों के कारण पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस पारितोषिक वितरण में अलग अलग स्तरों के अन्तर्गत प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये गए। जिसमें ष्ए1ष् ग्रेड प्राप्त करने वाले, शत प्रतिशत् उपस्थिति, नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले तथा निरंतर तीन वर्ष तक नब्बे प्रतिशत अंक लेने वाले छात्रगण को सम्मानित किया गया।
छात्रगण को सम्मानित करते समय उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका जी ने सभी छात्रगण की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय को इन छात्रों पर अत्यंत गर्व है। ये हमारे विद्यालय के अनमोल हीरे हैं जिन्हें अध्यापकों ने तराश कर इस मुकाम तक पहुँचाया है। उन्होंने सभा में उपस्थित छात्रगण तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के निदेशक श्री सुरेश चंद्र जी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों के इन अद्भुत परिणाम के पीछे उनके अभिभावकों तथा विद्यालय का विशेष सहयोग है और यदि ये विद्यार्थी इसी तरह सफलता ग्रहण करते रहे तो भविष्य में आकाश की बुलन्दियों को छूकर देश भर में नाम रोशन करेंगे।