दृष्टि विहीन छात्राओं के साथ केक काटकर व पौधे बांटकर मनाया जन्मदिन

0
1263
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नेशनल एसोसिएशन फॉर दा ब्लाईड के अध्यक्ष व महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद के सचिव अजीत सिंह पटवा ने आज अपना 75वां जन्मदिन दृष्टि विहीन छात्राओं के साथ केक काटकर मनाया। इस मौके पर श्रीमती प्रेमलता पटवा, श्रीमती सुषमा गुप्ता, हेंम सिंह यादव, सुशील कुमार जैन, एस एन त्यागी, प्रवीन रांका, जतिन मेहन्दीरत्ता, उमेश अरोड़ा, शिखा अरोड़ा, रेणू राजन भाटिया, राकेश गुलाटी, तरुण शर्मा, संजीव ग्रोवर, राजेश मित्रा, योगेश मल्होत्रा, राकेश भाटिया, आशीष मंगला, वेदन्श अरोड़ा, आशा भाटिया, अजीत कौर, के डी मिश्रा, दिवाकर मलिक एवं पूर्ण बन्नूवाल वेल्फेयेर के सभी सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर अजीत सिंह पटवा ने कहा कि आज दृष्टि विहीन छात्राओं के साथ अपना जन्मदिन मनाकर एक अलग ही खुशी सी का अनुभव हो रहा है। उन्होनें कहा कि दृष्टि विहीन लोग अपनी आंखों से दुुनिया तो नहीं देख सकते लेकिन हम इनकी आंखें बनकर वो सब खुशियां दे सकते है जिनके यह हकदार है। अजीत सिंह पटवा ने कहा कि हम सभी को अपनी हर खुशी इनके साथ बांटनी चाहिए ताकि इन्हें अपने दृष्टि विहीन होने का एहसास ना हो सके। इस मौके पर श्री पटवा ने लोगों को पौधे वितरित किए और लोगों से अपील की कि वे इस बारिश के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि हम प्रदूषण को नियंत्रित कर आने वाली पीढ़ी का भला कर सके। उन्होनें कहा कि सभी को पौधारोपण कर उस पौधे की वृद्वावस्था तक देखभाल करनी चाहिए ताकि वो छोटा सा पौधा वृक्ष बनकर क्षेत्र की हरियाली व सुन्दरता को बढाए। मनुष्य के जीवन में पौधे अहम भूमिका रखते है। सभी सजीव जीवों के लिए जरूरी आक्सीजन पौधो व वृक्षों से ही मिलती है। प्रत्येक मनुष्य को पौधो की महत्ता को समझना होगा और पौधारोपण के लिए आगे आना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here