कोच सुरेन्द्र खोडीवाल का जन्मदिन मनाया

0
1148
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एसके सेल्फ डिफेंस टै्रनिंग स्कूल व गेम्स फाऊडेंशन के कोच एडवोकेट सुरेन्द्र खोडीवाल का जन्मदिन आज कोर्ट परिसर में विभिन्न जिला कोचस एवं अधिवक्ताओं ने केक काटकर मनाया एवं सुरेन्द्र खोडीवाल को उनके जन्मदिन पर लम्बी आयु की कामना करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी।

इस मौके पर उपस्थित एडवोकेट एच.एस.तंवर, जीवन दीप,आकर्ष, धमेन्द्र, सचिन, विकास, अमित, नवीन सभी ने सुरेन्द्र खोडीवाल को एक मेहतनी युवा बताते हुए कहाकि सुरेन्द्र सदैव अपनी मेहनत से पहचान बनाता है। उसने जहां कोर्ट परिसर में भी अपनी एक प्यारी से पहचान बनायी हुई वही उसने खेलो में कोच की भूमिका अदा करते हुए उन खिलाडियो को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है जिनकी प्रतिभा अभी तक छुपी हुई थी। उन्होंने कहाकि सुरेन्द्र खोडीवाल वास्तव में युवाओ के प्रेरणास्त्रोत है। इस अवसर पर सुरेन्द्र खोडीवाल ने सभी उपस्थितजनो का आभार जताया और कहाकि उन्हें जो प्यार ओर सम्मान मिला है उसी की बदौलत आज वह सफल हुए है और यह सफल्ता सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलकर आपका सहयोग करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here