मुस्लिम भाइयों के साथ मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और धूमधाम से मनाया: राजेश भाटिया

0
465
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद: 9 अगस्त। जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर सुन्नी मुस्लिम भाइयों के साथ मोहर्रम का त्यौहार सेक्टर 29 किसान मजदूर कॉलोनी में शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हुए एक दूसरे के गले मिले और शुभकामना देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर राजेश भाटिया ने शहरवासियों को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले सभी त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नलिन हुड्डा, प्रवेश मेहता, व्यापार मण्डल से उप प्रधान अमर बजाज .व्यपार मण्डल के महासचिव बंसीलाल कुकरेजा सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर के उप प्रधान विकास भाटिया (राजे ).रिंकल भाटिया. अरविन्द शर्मा 3f के प्रधान परविंदर सिंह, अरुण शर्मा, नीरज डोगरा, जावेद अली खान, हरी राम किरार, लतीफ कुरैशी, आबिद खान, मौलाना नईम नसीम खान, नज़र खान, आरिफ अली, आसिफा अली, हूसैन अली, ईमामूदिन शकील, बबली जीशन, सोहैल उस्मान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here