केक काट कर नई उड़ान संस्था का सेकंड एनुअल डे किया सेलिब्रेट

0
190
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : नई उड़ान संस्था के सेकंड एनुअल डे के उपलक्ष्य में नई उड़ान संस्था और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर – 12 स्थित जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय के प्रांगण में दिव्यांग साथियों के साथ केक काट कर नई उड़ान संस्था का सेकंड एनुअल डे सेलिब्रेट किया।

इस मौके पर नई उड़ान संस्था के संयोजक श्री मान विक्रम नाथ जी ने बताया कि आज का यह कार्यकर्म ग्रीवेंस कमेटी के हेड श्री विपुल शर्मा की अध्यक्षता मै जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । कार्य क्रम में श्री मान बिजेंद्र सोरोत, पुरसोतम सैनी जी, दिव्यांस अत्रि जी, प्रताप चौधरी, राकेश शुखवारिया, परवेश मलिक, मधु भाटिया , ऋतू अरोड़ा, माधवी हंस जी, राकेश भाटिया जी आदि विशेष अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे।

डिसेबल्ड पीपल ऑर्गेनाइजेशन के स्पेशल दिव्यांग बच्चो ने डांस व कल्चरल एक्टिविटी में अपनी परफॉर्मेंस के माध्यम से कार्यक्रम की शुरूवात की ।

सभी अतिथिगणों ने संयुक्त रुप से दिव्यांग बच्चो के साथ केक काट कर सभी को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here