युवोत्सव” युवा सप्ताह के रूप में मनाया विवेकानंद जन्म उत्सव मनाया : अभाविप

0
778
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Jan 2022 : स्वामी विवेकानंद जयंती पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने जिले में विवेकानंद जन्म उत्सव सेवा कार्य के रूप में मनाया। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा के आयाम एसएफएस एवं राष्ट्रीय कला मंच द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित “युवोत्सव” युवा सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला संयोजक राष्ट्रीय कला मंच गायत्री राठौर और नगर मंत्री अमन दुबे ने बताया युवा दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ नगर के कार्यकर्ताओं ने अटल पार्क सैक्टर – 2 में स्वामी विवेकानंद जी के 159वी़ जयंती के अवसर पर 159 दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर स्वामी जी का जन्म उत्सव मनाया गया। जिला एसएफएस फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्ती में स्टूडेंट्स फॉर सेवा (SFS) के तत्वावधान द्वारा आयोजित “बस्ती की पाठशाला” का आयोजन किया। जिससे नोटबुक का वितरण किया बस्ती के बच्चों द्वारा स्वामी जी का जन्म उत्सव मनाया गया। जिला सह संयोजक स्टूडेंट्स फॉर सेवा दीपक भारद्वाज ने कहा बस्ती की पाठशाला एक ऐसा अभियान है जो पिछड़ी हुई बस्तियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा की ओर अग्रसर करेगा। जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके और उन्हें सामाजिक शिक्षा का ज्ञान दिया जा सके। इस अवसर पर हिमांशु, सन्देश, अंशुल, शिवम शर्मा, केशव, निपूर्ण यादव, राधे, दिपेंद्र, मयंक, विशाल, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here