धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व

0
1546
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 April 2019 : गुरू सेवक संघ, फरीदाबाद, वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच सैक्टर 19, भारतीय पंचनद सेना, सिद्ध श्री बाबा बालकनाथ जी प्रचार समिति एवं सर्वाग योगा रजि द्वारा सैक्टर 19 स्थित कम्युनिटी सेन्टर में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस कार्य्रकम की अध्यक्षता समाजसेवी स.जोध सिंह वालिया द्वारा की गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, चेयरमैन अजय गौड, वरिष्ठ पंजाबी नेता वासुदेव सलूजा, जे.पी.मल्होत्रा, पार्षद सुभाष आहूजा, चुन्नी लाल चोपड़ा, विष्णू सूद, दिनेश छाबड़ा, नेत्रपाल पहलवान, स.जरमेज सिंह चौहान, टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, विद्या भूषण आर्य,जे.एम शर्मा, एस.के.ठक्कर, पी.सी.गुप्ता, बी.डी गेरा, तेजेन्द्र सिंह चड्ढा, जगजीत कौर पन्नु, रश्मिन कौर चड्डा, एम एम मित्तल, आर के मिगलानी, सुनील कुमार, सचिव आरडब्लयूए सैक्टर 19,संजय खण्डेलवाल, सरबजीत सिंह, ईश दुरेजा, अरूण वालिया, आशीष कालरा, लोकनाथ मिगलानी, नवीन पसरीचा, अमित भल्ला, जय कत्याल, राकेश हलवाई आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक सेवा मंच के प्रधान जे.एम.शर्मा, उपप्रधान सतीश ठक्कर व महासचिव बी.डी.गेरा ने भी अपने अपने सम्बोधन में सभी को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हम सभी को इस बात का गर्व है कि हमारे देश की परम्परा व संस्कृति को जीवित रखने में समस्त पंजाबी वर्ग एकजुट हो रहा है और यहां उपस्थितजनों को देखकर अवश्य ही आज इस बात का अहसास हो गया है कि भारत सर्वधर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी जाति के पर्वो को आपस में मिलजुल कर मनाया जाता है।

इस अवसर पर सेवादार दिनेश छाबड़ा, टेकचंद नन्द्राजोग(टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि बैसाखी पर्व की पहचान गिद्दा, भंगडा, गतका करने वाले कलाकारो का भी वह आभार जताते है जिन्होंने इस पर्व को अपने द्वारा दिखाये गये करतबों कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि बैसाखी पर्व के अवसर पर हम सभी इस बात का प्रण करते है कि हम सदैव देश, प्रदेश, समाज के हित में अपनी अग्रणीय भूमिका निभायेंगे।

टोनी पहलवान ने बताया कि इस कार्य्रकम में गतका, गिद्दा, भंगडा आदि में जस्ट डाँस ग्रुप, अकाल गतका एकेडमी, सर्वसाधना मंदिर, न्यू जोन एफ कैनेडी स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी कला के जरिये लोगों को मंत्रमुग्ध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here