February 23, 2025

भाजपा प्रत्याशी की धमाकेदार जीत की खुशी में मनाया जश्न

0
C (1)
Spread the love

Faridabad News, 24 may 2019 : लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रंचड बहुमत और भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर की धमाकेदार जीत की खुशी में भाजपा एनएच मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम भाटिया के दो नम्बर स्थित पार्टी कार्यालय पर जबरदस्त जश्र मनाया गया जिसमें भाजपा कार्यकताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कट आऊट को लडडू खिलाकर और उनके साथ सैल्फी लेकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर राधेश्याम भाटिया ने कहा कि यह जीत भाजपा की नहीं ब्लकि पूरे देशवासियों की जीत है जिसमें लोगों ने विपक्षी पार्टियों के बहकावे में ना आकर सिर्फ देश के बारे में सोचते हुए मतदान किया। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मार्गदर्शन में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होनें कहा कि यह चुनाव देश के स्वाभिमान और देशभक्ति का चुनाव था जिसे जनता ने स्वंय हीं लड़ा। राधेश्याम भाटिया ने कहा कि देश की जनता ने विपक्षी पार्टियों को उनका आईना दिखाकर यह समझा दिया है कि भाजपा ही है जो देश हित के बारे में सोचती है। उन्होनें कहा कि भाजपा प्रत्याशी चौ.कृष्ण्पाल गुर्जर द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्यो को देखते हुए ही जनता ने उन्हें सौ में से सौ नंबर देकर इतनी बड़ी विजय दिलाई है। उन्होनें कहा कि भाजपा की असली ताकत पार्टी कार्यकर्ता है जिन्होनें लोकसभा चुनाव में दिन रात मेहनत करके पार्टी को एतिहासिक जीत दिलवाई।

इस मौके पर तरणजीत सिंह, गौरव भाटिया, नन्द लाल भाटिया, प्रीतम लाल भाटिया, सुभाष भाटिया, गर्वित भाटिया, गुलशन भाटिया, सुरेश भाटिया, कमल धमीजा, राधे भाटिया, दिपाशुं, गुरचरण भाटिया, राम बहादुर, पुनीत रतरा, हेमेन्द्र, रामनाथ, प्रवीण, जनक, हर्ष, जमन, हिदी, गुदिता राम, मनोज, कंचन भाटिया, गुंजन भाटिया, आंचल भाटिया, मेधा भाटिया, जुगनी भाटिया, बेबी, वेद भाटिया, प्रभात भाटिया, रिन्कू सिंह, राकेश भाटिया, सुनील भाटिया, ओमप्रकाश, मुकेश गुरदिता, वीना, कमलेश, वेदप्रकाश, सुषमा, करण, हरिकिशन वर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *