Faridabad News, 9 Sep 2018 : शहर के मंदिरों में रविवार को भगवान श्री कृष्ण की छठी मनाई गई। पालने में झूलते श्री कृष्ण की सुंदर सज्जा की गई। मंदिरों में हवन, पूजन के बाद देर तक भजन कीर्तन चलता रहा। महिलाओं ने बधाई गीत गाए और नृत्य किया। एनएच पांच नंबर स्थित राधा सर्वेश्वर मंदिर में मनाई गई छठी महोत्सव में बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला और अंजू भड़ाना, रीटा गोसाई समेत अन्य मणमान्य लोग मौजूद थे।
राधा सर्वेश्वर मंदिर में बाल कृष्ण भगवान की छठी का समारोह हर्षोल्लास के वातावरण में मंदिर परिसर में मनाया गया। मंदिर के संस्थापक मुनीराज के सान्निध्य में पहले हवन किया गया और फिर भजन-कीर्तन और नृत्य ने माहौल को कृष्णमय बना दिया। मंदिर में महिलाओं ने कृष्ण जन्म पर भजन कीर्तन और बधाई गीत गाए। राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई और राधा-कृष्ण बने कलाकरों ने अपने नृत्य से समारोह में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया।
शहर के अन्य मंदिरों में भी रविवार को श्रीकृष्ण भगवान का छठी महोत्सव मनाया गया। सुबह राधा-कृष्ण भगवान की मूर्तियों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई, लड्डू गोपाल का पंच द्रव्यों से अभिषेक के बाद शृंगार किया गया। तत्पश्चात भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गये। भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया गया। कृष्ण भगवान की आरती की गई। खीर प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव की समाप्ति हुई।