एकता दिवस के रूप में मनाई पुण्यतिथि व जयंती

0
1180
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Oct 2019 : फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने आज यहां सैक्टर-23 स्थित संजय कॉलोनी मोहनराम मंदिर के साथ वाले पार्क मे भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जंयती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35वीं एकता दिवस के रूप मे मनाई। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अंंखडता का हमेशा बनाये रखा था। श्रीमती गांधी जी ने देश के 14 बैंको को राष्ट्रीयकृत करके देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया। पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत-पाकिस्तान युद्ध मे विजय हासिल करके देश को शक्तिशाली बनाने मे अहम योगदान दिया। पाकिस्तान से युद्ध के दौरान तेल संकट से उबरने के लिए देश की तेल कंपनियों को राष्ट्रीयकृत किया, जिसमें भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन आदि का गठन किया। पाकिस्तान के घुटने टिकाकर बांगलादेश को आजाद करवाया।

श्री कौशिक ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की आजादी की लड़ाई मे भी उल्लेखनीय योगदान रहा, 1942 में अंग्रेजों ने उन्हें क्रांतिकारी गतिविधियों मे हिस्सा लेने के कारण जेल मे डाल दिया था। इंदिरा गांधी जी अपनी निर्णय लेने की क्षमता, निडरता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प शक्ति के कारण ही उन्हें विश्व मे आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र मे बांधने मे अहम योगदान दिया है। सरदार पटेल की अनुशासनात्मक क्षमता और मजबूत नेतृत्व के बल पर 565 प्रांतो को भारत के एकसूत्र मे बांधने मे सफल हुए। सरदार पटेल महात्मा गांधी से विशेष प्रभावित थे, उन्होंने गांधी के आंदोलन विदेशी सामान का बहिष्कार मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। श्री कौशिक ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी के देश के प्रति बलिदान को सदैव याद रखेगा। यही कारण है कि आज इन दोनो महान नेताओं को एकता दिवस मे रूप याद किया जाता है।

इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय सौंलकी, पूर्व पार्षद धर्मवीर परसवाल, जगदीश, धर्मपाल यादव, आनंद भडाना, जीतू गोयल, रामबाबू बंसल, राजीव शर्मा, अश्वनी कौशिक, सुरेन्द्र सांगवान, धर्मपाल दहिया, इसाचरण, राजपाल दहिया, प्रेेमसिहं धीमान, बिरेन्द्र सैन, सुरेन्द्र खटाना, हरिओम गोयल, मूलचंद गोयल, सतीश ठाकुर, कन्हैया, हरनाम सिंह, राजेश मदान, महेश, पप्पू गोयल, सुनील, गजना लाम्बा, पम्मी मान, बेबी, नीता, लक्ष्मी, धर्मपाल, रामशरण, लालचंद, संजय भाटी, रूपेश ठाकुर, राजेंन्द्र धनखड, जगदीश जिंदल, जशविन्द्र सिंह, प्रदीप शर्मा, बिटटू शर्मा आदि समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here