Faridabad News, 26 Jan 2021 : गणतन्त्र दिवस के ऐतिहासिक मौके पर प्रतिवर्श की भॉंति इस वर्श भी डी.ए.वी. षताब्दी कॉलेज में रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ.सविता भगत ने ध्वाजारोहण किया । इस अवसर पर कैपटन सुनीता डूडेजा एवं श्री ई.एच. अंसारी, सी.टी.ओ. एन.सी.सी. के नेतृत्व में एन.सी.सी. के कैडेटस ने राश्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गणतन्त्र दिवस के पावन पर्व पर कालेज प्राचार्या ने स्वतन्त्रता दिवसा और गणतन्त्र दिवस में विभेद स्पश्ट करते हुए सभी षिक्षकों को अपनी नैतिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए पूर्ण ईमानदारी और लगन से षिक्षण कार्य करने के साथ-साथ देष के भावी नागरिकों को नैतिक मूल्यों से भी परिपूर्ण करने को कहा। देष के इतिहास को याद दिलाते हुए डॉ. अर्चना भाटिया और डॉ. विजयवन्ती ने एक षिक्षक को राश्ट्र-निर्माण और देष-हित में सदा तत्पर रहते हुए सही अर्थो में स्वतन्त्र भारत के सपने को साकार करने में अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही। इस पवित्र उत्सव को मनाते हुए विभिन्न छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य, कविता आदि विभिन्न विधाओं से सभी का मन जीत लिया। इस मौके पर उपस्थित सभी षिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने ’’तम्बाकू रहित षिक्षण संस्था’’ के रुप में डी.ए.वी. षताब्दी कॉलेज को बनाने की षपथ ली। कॉलेज प्रांगण में स्लम बस्ती के बच्चों को षिक्षित करने का बीड़ा उढाने वाली संस्था ’रोषनी’ के छात्रों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से सभी को अचम्भित कर दिया। फरीदाबाद की संस्था ’’खुषी-एक अहसास’’ के द्वारा ’रोषनी’ संस्था के दो छात्रों को साइकिल भेंट की गयी और आगे भी अनेक प्रकार से संस्था को सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर कालेज केे बी.बी.ए. विभाग के स्टाफ द्वारा रोषनी संस्था के छात्रों को वस्त्र वितरित किये गये। कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी के सीनियर कर्मचारियों को इस पर्व पर कॉलेज प्राचार्या के द्वारा उपहार वितरित किये गए। कॉलेज के स्टाफ सैकैटरी डॉ.विजयवन्ती के द्वारा इस ऐतिहासिक दिवस को रंगमय बनाने के लिए सभी जनों को तिरंगे से रंगें कैप और पट्टे भेंट किये गये जिन्हें पहन कर उपस्थित सभी में देषभक्ति का ज़ज्बा उमड़ पडा। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग से प्रो. ममता कुमारी के धुरंधर कवितामयी अभिव्यक्तियों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज से सेवानिवृत षिक्षकों प्रो. अरुण भगत, प्रो. सतीष बंसल और डॉ.सतीष सलूजा के साथ-साथ प्रो. मुकेष बंसल, डा.डी.पी. वैद्य, डा. नीरज, डा. षिवानी, डा. अर्चना सिंघल, डा. अंजू गुप्ता आदि अनेक सीनियर षिक्षक उपस्थित रहे।