हैप्पी किड्स प्ले स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी का उत्सव 

0
3053
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 09 Feb 2019 : एयरफोर्स रोड स्थित हैप्पी किड्स प्ले स्कूल में आज बसंत पंचमी का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मां सरस्वती से आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम में सभी अध्यापिकाओं के साथ-साथ मां सरस्वती की वंदना की तथा उन्हें अपने प्रकाश से आलोकित करने की प्रार्थना की। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी कला को मंच पर प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा। इस मौके पर बच्चों ने मां सरस्वती को समर्पित गीतों को भी प्रस्तुत किया। बसंत पंचमी का दिन ज्ञान की देवी को समर्पित होता है। ऐसे में स्कूल के सभी छात्रों ने मिलकर इस दिन को मनाया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर बिशन दत्त कौशिक ने छात्रों को प्रेम, दया, शांति एवं भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि सरस्वती की शिक्षाएं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सर्वाधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर भारतीय त्यौहारों के बारे में बच्चों को जागरुक करते रहते है ताकि उन्हें भारतीय संस्कृति की संपूर्ण जानकारी मिल सके। अंत में उन्होंने बच्चों को बंसत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पुरस्कार देकर उनकी हौंसला अफजाई की। कार्यक्रम का मंच संचालन मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कमलेश शर्मा ने किया, जबकि इस मौके पर प्रिंसिपल ललित शर्मा, हेडमिस्ट्रेस उषा उपाध्याय सहित बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here