Faridabad News : सरकार के आदेश पर फरीदाबाद जेल के दरवाजे भाई दूज के त्यौहार पर बंदियों से मिलने के लिए आई बहनों के लिए खोल दिए गए। जहां भाई दूज का त्यौहार बहनों ने अपने बंद भाइयों के साथ मनाया।
भाई दूज के त्यौहार पर अपने भाइयों को टीका लगाती दिख रही ये बहन फरीदाबाद जेल में पहुंची हैं, जहां जेल में बंद अपने कैदी भाइयों के साथ भाई दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है। भाई बहन के इस त्यौहार पर एक तरफ जहां बंदी भाइयों का प्यार बहनों के लिए उमड़ा तो वही बहनों के भी भावनाओं में बह कर आंसू छलक आए। हरियाणा सरकार ने इस भाई दूज के त्यौहार पर जेल में बंद कैदियों के लिए भी राहत देते हुए त्यौहार मनाने के आदेश दिए थे। जिसे लेकर फरीदाबाद जेल प्रशासन ने तैयारी की थी| जेल में बंद अपने भाइयों के लिए बहने त्यौहार मनाने के लिए यहां पहुंची। जेल प्रशासन ने भी भाई और बहन के बीच में बिना किसी के बाधा बने खुले दिल से मुलाकात कराई और जेल में बंद सभी करीब 23 सौ कैदियों की मुलाकात के लिए खुली छूट दी। उन्होंने जेल प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस भाई बहन के त्यौहार पर जेल प्रशासन ने मुलाकात करा कर सराहनीय काम किया है।