हर्षोल्लास से मनाया गुरू अर्पण सम्मान समारोह

0
1344
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-15 स्थित विद्या मंदिर स्कूल के हरि सभागार में संस्कृति संगम मंदिर द्वारा रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरू अर्पण सम्मान समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि शिक्षाविद सीबी रावल व विश्व हिन्दु परिषद हरियाणा के प्रदेष अध्यक्ष रमेश गुप्ता, विशिष्ठ अतिथि रोशनलाल बोरड़, अरूण बजाज, पवन गुप्ता, दिनेश शर्मा, कैलाश शर्मा, अरूण आहुजा, सुरेन्द्र जग्गा, गौतम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में पुष्पा शर्मा, इंद्रा, अंजलि, मिनी भटनागर एवं दिवाकर व भरत को गुरु अर्पण सम्मान देकर सम्मानित किया गया। आयोजिका एवं संस्कृति संगम की निदेशक ऊषा किरण शर्मा ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मंच संचालन रश्मि सानन ने किया। प्रमुख नृत्यांगना पुष्पा रानी के नेतृत्व में 50 से ज्यादा नन्हे मुन्हे बच्चो व महिलाओं ने गुरू को समर्पित कई सांस्कृतिक गीतों पर उमदा प्रस्तुति दी। इस अवसर पर गुरू अर्पण दिवस के अवसर पर नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में सर्वाधिक रक्तदान करने के लिए नीरज जग्गा व सीमा मंगला को सम्मानित किया। समाज सेवा के रमा सरना राज राठी, रेणु चतरथ, रमा सरना को विशेष रूप से सम्मानित किया एवं कार्यक्रम के अंत में ऊषा किरण शर्मा द्वारा सभी अतिथियों एवं सभी बच्चों, अभिभावकों एवं समाज सेवियों का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here