गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रक्त्तदान शिविर का हुआ आयोजन

0
1449
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 28 Jan 2019 : फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था द्वारा मैमोबोन्स (मोबाइल एक्सेसरीज एंड मोर) के सौजन्य से डीएवी स्कूल, सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। कार्क्रम के मुख्यअतिथि समाजसेवी श्री सतीश गोसाईं थे। 
 
इस अवसर पर एक रक्त्तदान शिविर और देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जहाँ रक्तदाताओं ने थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये दिलखोल कर रक्तदान किया जिसमे 65 लोगो ने रक्तदान किया, वहीं लगभग 125 से ज़्यादा बच्चों ने एके से बढ़कर एक परफॉर्मेन्स देकर लगभग 500 दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर सबने मिलकर भरतवर्ष को थैलासीमिया मुक्त्त बनाने की सर्वजनिक शपथ ली।
 
श्रीमति प्रतिभा गोसाईं व रोटेरियन श्री सतीश गोसाईं जी, सुश्री रोटेरियन मृदुला खत्री, डॉक्टर नवीन गर्ग, श्री बी के दास जी ने गेस्ट्स ऑफ हॉनर के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके अलावा रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली पंचशिला पार्क की टीम, सामाजिक संस्थाओं जैसे बन्नू बिरादरी फरीदाबाद, उमंग बन्नुवाल वेलफेयर ग्रुप, बन्नुवाल वेलफेयर एसोशिएशन, दक्ष फाउंडेशन, दघीची देहदान समिति, बन्नू मरवत बिरादरी, खुशी एक एह्सास व अन्य संस्थाओं व संस्थानों जैसे सर्वांग योगा, ऑय किड्ज, एकॉम – जीनियस हब, फिट न फन, फरीदाबाद रियल एस्टेट एसोशिएशन आदि के प्रधान व सदस्यों ने अपना कीमती वक्त देकर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाये। 
 
श्रीमति प्रतिभा गोसाईं व रोटेरियन श्री सतीश गोसाईं जी ने बच्चो को अपने घर आने का निमंत्रण दिया जैसा की वो हरसाल बच्चो के लिए एक विशेष पार्टी, रंगारंग प्रोग्राम व् मैजिक शो का आयोजन करते है जिसके लिए सालभर बच्चो को इंतज़ार रहता है।  
 
फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था की ब्राण्ड एम्बेसडर सुश्री रश्मि सचदेवा, श्री अनिल भड़ाना, राजेन्द्र भाटी, लोचन भाटिया , राधेश्याम भाटिया,  दर्शन भाटिया, राजप्रीत सिंह, नताशा मल्होत्रा, अनुराधा भाटिया, संजय अरोरा, अजय चावला पंकज ग्रोवर, नन्द प्रकाश, हंस भीमसेन, नितिन गर्ग, आरुष गेरा, बबिता भाटिया, रजनी बहल,  ट्रैफिक ताऊ जी, श्रीमति दीपिका चावला, मदन चावला, रविंदर डुडेजा, जे के भाटिया, बी दास बतरा, मनोज रतरा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here