February 21, 2025

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन

0
27
Spread the love

Faridabad News : राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आज यहां स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर के प्रांगण से रन फार यूनिटी का शुभारम्भ किया गया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि झण्डी दिखा कर इस सामूहिक दौड़ को रवाना किया। स्कूल कालेज के विद्यार्थियों व अन्य आम लोगों सहित कुल लगभग पांच हजार प्रतिभागियों की यह रन फार यूनिटी खेल परिसर से शुरू होकर, टाउन पार्क, कन्वेंशन सैन्टर, कोर्ट परिसर व इंडियन आॅयल कार्पोरेशन रोड़ से होते हुए खेल परिसर में ही वापिस आकर सम्पन्न हुई।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा आज यहां स्थानीय सैक्टर-12 स्थित हरियाणा राज्य खेल परिसर के प्रांगण से रन फार यूनिटी का शुभारम्भ किया गया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि झण्डी दिखा कर इस सामूहिक दौड़ को रवाना किया। स्कूल कालेज के विद्यार्थियों व अन्य आम लोगों सहित कुल लगभग पांच हजार प्रतिभागियों की यह रन फार यूनिटी खेल परिसर से शुरू होकर, टाउन पार्क, कन्वेंशन सैन्टर, कोर्ट परिसर व इंडियन आॅयल कार्पोरेशन रोड़ से होते हुए खेल परिसर में ही वापिस आकर सम्पन्न हुई।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि हमें राष्ट्र की एकता व अखण्डता को मजबूत बनाए रखने के लिए समर्पित भाव से योगदान देना चाहिए। सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दूरदर्शिता व बुलन्द इरादों की सफलता के बल पर पूरे विश्व में जो ख्याति अर्जित की वह देश सेवा की अटूट व अविस्मरणीय मिसाल है। उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि सरदार पटेल के पद चिन्हों पर चल कर देश की सेवा करें। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई स्वच्छता व बेटी सम्मान जैसी मुहिम और स्किल व स्टैण्ड अप इण्डिया जैसे कार्यक्रमों में सहयोग करके भी हम देश सेवा का अनूठा परिचय दे सकते हैं। श्री गुर्जर ने समारोह में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई।  उपायुक्त समीरपाल सरो ने मुख्य अतिथि श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए रन फार यूनिटी में शामिल हुए छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश कु. बलीना, एसडीएम रीगन कुमार व अमरदीप जैन तथा नगर निगम के संयुक्तायुक्त सतबीर मान सहित जिला के कई अन्य वरिष्ठ एवं सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *