February 24, 2025

लॉयन्स क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के 37वें इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
12
Spread the love

Faridabad News, 23 Oct 2018 : उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि विभिन्न समाजों के लोगों को संगठित होकर समाज के विकास एवं देश प्रदेश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए और यह काम लॉयन्स क्लब फरीदाबाद सेंट्रल समाज में सेवा भावना के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कर रहा है। क्लब के कार्यों को देखते हुए कहा जा सकता है कि क्लब ने सदैव समाज के प्रति समर्पण व सेवा भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसके लिए क्लब बधाई व साधुवाद का पात्र है।

उद्योग मंत्री विपुल गोयल लॉयन्स क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के 37वें इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-21डी के समन्वय मंदिर में किया गया, जिसमे प्रेसिडेंट सीएल जैन ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन टीपीएस खिल्लन, लायन बीएम शर्मा, लायन एमएल अरोड़ा, लायन नर्गिस गुप्ता, लायन एनके गुप्ता का बुके द्वारा स्वागत किया।

चेयरमैन इंस्टालेशन आरके गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर पिन लगाकर स्वागत किया। मुख्यातिथि विपुल गोयल ने डेंटल क्लीनिक सेंटर, और सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया और मेगा आई चेकअप कैम्प का भी आयोजन किया गया। क्लब के प्रधान सीएल जैन ने कहा कि क्लब ने सभी सदस्यों के सहयोग से पिछले साल कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर काम किया। इस वर्ष भी लॉयन्स क्लब फरीदाबाद सेंट्रल कई कार्य कर समाज के उत्थान के लिये काम करेगा। हमारे क्लब ने पहली बार एक मिसाल पेश करते हुऐ एक मंदिर में क्लब का इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम किया और सादगी से कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया। लायन आरके गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर उद्योगपति नवीन सूद, बीआर भाटिया, एचके बत्रा, लायन सुधीर चौधरी, लायन राहुल सिंघल, लायन शिव अग्रवाल, लायन रवि बोहरा, लायन योगेश गुप्ता, लायन एसएम नागपाल, माला गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, अनिता जैन, रेनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *