श्री गुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिरसा जिले में चार अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। राज्यभर से श्रद्धालु इस आयोजन में भागीदारी करेंगे। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फरीदाबाद जिलावासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रहेगी। यह जानकारी हैफेड के चैयरमैन सुभाष कत्याल ने दी। गौरतलब है कि इस आयोजन के लिए सरकार की ओर से विभिन्न कमेटियों को गठन किया गया है। श्री कत्याल को भी फरीदाबाद व नहूं की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जल्द ही एक मीटिंग आयोजित कर कार्यक्रम में भागीदारी की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी दी जाएगी।
श्री कत्याल ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी का मत था कि त्याग, लोगों की सेवा और अंतिम व्यक्ति का कल्याण। उनका मानना था कि इंसान को स्वयं के लिएनहीं बल्कि दूसरों के लिए जीना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख््यमंत्री श्री मनोहर लाल उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चलकर काम कर रहे हैं। गुरूओं के प्रति आस्थाहमारी संस्कृति रही है। यह एक श्रद्घाभाव का आयोजन है और इस कार्यक्रम में उसी आस्था के साथ भागीदारी करनी चाहिए जिस प्रकार हम कांवड़ यात्रा, अमरनाथ, वैष्णोदेवी व अमृतसर आदि तीर्थ स्थलों पर जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय आयोजन में श्री गुरू नानक देव जी की वाणी से संबंधित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस मौके पर भव्य लाइट एवं सांउड शो का भी आयोजन के साथ अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।