केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है : कृष्ण पाल गुर्जर

0
461
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 31 मई 2022 : भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज मंगलवार को जिला गरीब कल्याण सम्मेलन जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कन्वेंशन हाल में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक धनराशि की 11 वी किस्त की राशि सीधा बैंक खातों में डालने का ऐतिहासिक काम किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा अंतिम छोर के व्यक्ति को बिना बिचौलिए ही सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को हरियाणा में प्रशासन के जागरूकता अभियान को सफल बनाया है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेकर देश का हर गरीब नागरिक ले रहा है। देश में 50 करोड़ लोगों को लाभ मिल रहा है और प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी को आयुष्मान भारत योजना तहत स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने जन संवाद के दौरान कहा कि जिला उपायुक्त सहित तमाम विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अलग अलग काउंटर खोले गए हैं।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का मण्डल आयुक्त संजय जून, उपायुक्त जितेन्द्र यादव और अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण लाइव दिखाया गया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के लाभार्थी बेबी देवी, धीरज कुमार, गौरव मित्तल, इब्राहिम खान, जगरनाथ रॉय, जगराम गौतम, जय सिंह, जोनी सिंह, जोनी कुमार, लता तिवारी, मनोज सिंह, ममता देवी, पप्पू, प्रभु दयाल,

प्रतिमा देवी, प्रवीण कुमार, राजकुमार, संत कुमार, संतोष कुमार, संतोष सा, विजय वर्मा, बसंती देवी को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आशा शर्मा ब्राइट स्टील्स,निशा कठोर उद्योग ट्रांसप्लस, उमेश कुमारी लॉजिस्टिक्स यादव इंडक्टवेल इंजीनियरिंग पी लिमिटेड, आरआर इंडस्ट्रीज,कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी, पूजा उद्योग, मोहम्मद जावेद, जतिन, सारधा को सम्मानित किया गया। किसानों में वीरेन्द्र, संजीव, राधेश्याम, अजय कुमार, जोगीराम, भगवान सिंह, करतार सिंह, ठाकुर दास, नरेश, रोहित, कवर पाल, इंद्रजीत, सुभाष, मवासी, भूपेन्द्र, राजपाल, देवेन्द्र, जगपाल, सूरज व भीम को सम्मानित किया गया।

हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए अनामिका, ललिता, कुसुम, रीना व राजरानी को और आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैष्णवी, ज्योति, करण, तनिषा व ऋतम्भा को सम्मानित किया गया। मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मण्डल आयुक्त संजय जून, डीसी जितेन्द्र यादव, एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here