Faridabad News, 18 June 2020 : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा देश के 20 जवानों को मारने की घटना को लेकर पूरे लोगों में चीन के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है। इसी को लेकर गुरूवार को हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डबुआ कालोनी 17 नंबर चुंगी पर चीन का पुतला फूंका और केंद्र की भाजपा सरकार से इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘चीन मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाएं और अपना विरोध दर्ज करवाया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ललित भड़ाना ने कहा कि चीन ने सदैव भारत के विश्वास को तोड़ा है और शांति की बजाए हिंसा को तवज्जो दी है इसलिए अब समय आ गया है, जब चीन को उसी की भाषा मेें जवाब देना चाहिए ताकि चीन भविष्य में दोबारा ऐसा दुस्साहस न कर सके। श्री भड़ाना ने देश की रक्षा के लिए शहीद हुए 20 जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार की प्रति संवेदनाएं प्रकट की और विश्वास दिलाया कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने कहा कि 1967 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सख्त निर्णय लेते हुए चीन के 400 सैनिकों को मार गिराया था, उसी तर्ज पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मामले में जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेना चाहिए और चीन के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है, ऐसे में हम सभी भारतीयों को चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए ताकि उसे आर्थिक चोट भी पहुंचाई जाए सके। इस अवसर पर विनोद राय, डा. विनय, मास्टर राहुल, विक्की, हरीश, प्रदीप भोला, राकेश बंसल, सुमित कुमार, राजेश सिंह सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।