केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश किसानों के लिए है ‘डेथ वारंट’ : ललित भड़ाना

0
1049
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Sep 2020 : हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा कुरूक्षेत्र में गुरूवार को किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसान शांतिपूर्वक अपना प्रर्दशन करने आए थे न कि कोई हिंसा करने आए थे। सरकार द्वारा किसानों, आड़तियों एवं मजदूरों को प्रर्दशन करने से रोकना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले से ही किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने पर तुली है और अब लाठीचार्ज करके शारीरिक यातनाएं दे रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार का ये तानाशाही रवैया बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय है। अगर सरकार ने किसान विरोधी अध्यादेश वापिस नहीं लिए तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ सडक़ो पर उतरेंगे। यहां जारी एक प्रेस बयान में ललित भड़ाना ने कहा कि केन्द्र की सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि अध्यादेश किसानों के खिलाफ हैं। 5 जून 2020 को यह अध्यादेश लागू किए गए थे जो कि किसानों के लिए इतिहास का काला दिन था और कांग्रेस पार्टी नें खुल कर इन अध्यादेशों का विरोध किया है। ओबीसी प्रदेश चेयरमैन भड़ाना ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेशों को किसानों का डैथ वारंट बताते हुए कहा कि इन अध्यादेशों से किसान बुरी तरह प्रभावित होगा और इन अध्यादेशों के अनुसार फसल की एमएसपी खत्म हो जाएगी, सरकार मंडियों में फसल नहीं खरीदेगी जिससे बड़ी-बड़ी कपंनियां मनमाने दामों पर किसानों की फसल खरीदेगी। आखिरकार किसान अपनी जमीन बेचने पर मजबूर हो जाएगा और अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके किसानों के हकों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here