Faridabad News : वारदात :- क्राइम ब्रांच सेंट्रल की कि टीम ने तीन नोजवान लडको को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जो पहले फरीदाबाद सिटी से वाहन चोरी करते है और चोरी के वाहन पर सिटी से मोबाइल स्नैच की वारदातों को अंजाम देते है।
पूछताछ आरोपीगण :-
1. सागर पुत्र बिभूति सिंह निवासी गांव असावटी नियर रेलवे फाटक कॉलोनी जिला पलवल ।
2. सहिद @ राजू पुत्र शेख मुन्ना निवासी गांव असावटी नियर रेलवे फाटक कॉलोनी जिला पलवल ।
3. अजय कुमार पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी गांव बारी फर्नोल थाना हमीरपुर
हाल निवासी म.न. 518 चावला कॉलोनी शहर बल्लबगढ़ फरीदाबाद
ने पूछताछ पर बतलाया कि वे कोई काम धन्दा नही करते है और नशे के आदि है । नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी करते है और चोरी की मोटर साइकिल से स्नेचिंग कि वारदात को अंजाम देते है जो आरोपियों ने इस तरह कि वाहन व् मोबाइल स्नैच की 4 वारदात को अंजाम देना कबूल किया ।
सुलाझाई गई वारदात :-
1. मुकदमा न0 403 दिनांक 16. 05.18 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर -7 फरीदाबाद |
2. मुकदमा न0 783 दिनांक 04.08.18 धारा 379 IPC थाना सेंट्रल ।
3.मुकदमा न0 505 दिनांक 18.07.18 धारा 379 IPC थाना सेक्टर -58 फरीदाबाद।
4. मुकदमा न0 1187 दिनांक 16.10.17धारा 379 IPC थाना सेंट्रल ।
पुलिस टीम :- इंस्पेक्टर संदीप कुमार, ASI जोगिन्दर, ASI जल्लूलद्दीन, HC विजेंदर सिंह, सिपाही अजमेर सिंह , सिपाही कुलदीप, सिपाही खालिद ।
बरामदगी :-
1 एक मोबाइल फ़ोन मार्का सैमसंग j7 वारदात हजा में छिना हुआ
2. एक चोरी शुदा कार वेगनर ।
3. एक चोरी शुदा स्प्लेंडर मोटर साइकिल ।
4. एक चोरी शुदा सीडी डिलक्स मोटर साइकिल ।
5. 5 अन्य मोबाइल फ़ोन 102 सी.आर.पी.सी ।