महिलाओं को सर्टीफिकेट व सिलाई मशीन की भेंट

0
1952
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि लोक उत्थान क्लब पिछले 15 वर्षों से समाजसेवा कर रहा है। जैसे स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना, रक्तदान शिविर के अलावा गरीब व जरूरतमंद कन्याओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें आजीविका कमाने के लिए मशीनें भी भेंट करते हैं।

रविवार को लोक उत्थान क्लब, स्वालम्बन संस्था के सहयोग से चल रहे सिलाई-कढ़ाई सेंटरों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों व महिलाओं को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, चेयरमैन धनेश अदलक्खा ने सर्टीफिकेट व सिलाई मशीन भेंट कीं। इन दोनों सिलाई सेंटर को चलाने में प्रोजेक्ट के चेयरमैन डा. पीसी सेठ का विशेष योगदान है। इस अवसर पर लोक उत्थान क्लब के संस्थापक आरपीहंस, डा. पीसी सेठ, उपप्रधान आरके चिलाना, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद गुप्ता सतीश परमानी, कर्नल शैलेन्द्र कपूर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

विधायक त्रिखा ने कहा कि लोक उत्थान क्लब की तरह अन्य क्लब व समाजसेवी लोगों की सहायता के लिए आगे आएं्र जिससे समाज के गरीब व जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंच सके। संस्था के प्रधान आरपी हंस ने बताया कि उनकी संस्था अब तक 500 महिलाओं व युवतियों को प्रशिक्षण दे चुकी है तथा दो स्कूल रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से गांव पाली तथा एसजीएम नगर में चल रहे हैं, जिसमें करीबन 30 महिला व युवतियां सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस अवसर पर शहर के प्रमुख समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here