Faridabad News : माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम के तहत आज गावं की प्रत्येक महिला स्वालम्बी बन गयी है या बनने को अग्रसर है। ये उद्गार उपमंडल अधिकारी (ना0) बल्ल्बगढ़ अमरदीप जैन ने रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद, रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं समाज सेवी सुषमा गुप्ता के सहयोग से कौशल विकास के अर्न्तगत चलाये जा रहे विभिन्न सिलाई कढ़ाई केन्द्र से प्रषिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र देने के लिये आयोजित कार्यक्रम मे बैतोर मुख्य अतिथि के रुप मे कहें।
उन्होने कहा कि इस प्रकार के केन्द्र के संचालन से ग्रामीण महिलायें आत्मनिर्भर बन रही है। वे भी पुरुष के साथ कंधे से कंधे मिलाकर परिवार का संचालन कर रही है। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान चार्टर्ड एकाउंटेंट तरुण गुप्ता एवं समाज सेवी सुषमा गुप्ता द्वारा उपमंडल अधिकारी बल्लबगढ़ को फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
रैडक्रास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने सरदार वल्लब भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पण करके एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाकर किया। इस अवसर पर प्रधान तरुण गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था ददसिया, पैन्हडा एवं जनता कालोनी में भी इस प्रकार के केन्द्र का शीघ्र ही शुभारम्भ करने जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि उनकी संस्था द्वारा मिर्जापुर मे संचालित वरिष्ठ नागरिक क्लब के बुजुर्गो को उनकी संस्था की ओर से एक धार्मिक यात्रा संस्था के खर्चे से करायी जायेगी।
इस अवसर पर समाज सेवी एवं रैडक्रास कार्यकारिणी समिति की सदस्या सुषमा गुप्ता द्वारा मुजैडी गावं की पुनम, रजनी, बबीता, मंजु बाला एवं लक्ष्मी को अपने स्तर पर सिंगर कम्पनी की मषीने भेंट की गयी ताकि प्रषिक्षण प्राप्त कर वे सभी अपना स्वयं का रोजगार चला सके।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने 150 महिलाओं को अपने कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ साथ गावं की 105 वर्षीय सबसे बुजुर्ग महिला शम्मों देवी का भी केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनवाया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर रैडक्रास द्वारा सर्वोदय अस्पताल के माध्यम से निःषुल्क जाचं षिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे लगभग 300 ग्रामीणों ने अपनी जांच करायी।
इस अवसर पर गावं मिर्जापुर के सरंपच महिपाल आर्या के अतिरिक्त रैडक्रास सचिव बी बी कथूूरिया, कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, सहायक पुरुषौत्तम सैनी, जितिन ष्षर्मा, प्रौजेक्ट निदेषक जगत तेवतिया, सिंगर कम्पनी की प्रबंधक अल्पना सिहं, सर्वोदय अस्पताल के राकेष त्यागी के साथ साथ रैडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य जगदीष सहदेव व डा एम पी सिंह विषेष रुप से उपस्थित थे। अंत मे रैडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के सचिव बी बी कथूरिया ने रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं सुषमा गुप्ता का इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया करते हुये कहा कि वे भविष्य मे भी रैडक्रास द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी गतिविधियों में अपने अपना पूर्ण सहयोग दे ताकि अधिक से अधिक जनता इन गतिविधियों का लाभ ले सके। उन्होने इस कार्यक्रम मे विषेष सहयोग देने हेतु सरपंच महिपाल आर्य का भी धन्यवाद किया।