सीजीएसटी फरीदाबाद द्वारा अमृत महोत्सव ‘एकम’ कार्यक्रम का आयोजन

0
828
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 April 2021 : आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव ‘एकम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्त द्वारा किया गया। अनुकूल या प्रतिकूल परिस्थिति में तनावमुक्त कैसे रहें विषय को लेकर डॉ. नितिन सारस्वत ने सीजीएसटी के साथ मिलकर एक वेबीनार का आयोजन किया। जलियांवाला कांड की याद में सीजीएसटी फरीदाबाद के अधिकारियों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ईएसआईसी अस्पताल के डॉक्टरों ने सहयोग किया। शिविर में 186 अधिकारियों ने कोविड की वैक्सीन लगवाई। सीजीएसटी के आयुक्त प्रनेश पाठक ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 75 सप्ताह में विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। श्री पाठक ने ईएसआईसी के डॉक्टरों व सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद किया और सभी को पौधे वितरित किए। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त महेशचंद भारद्वाज, संयुक्त आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता, उपायुक्त सौरभ बढ़ाया, अधीक्षक मुख्यालय मृत्युंजय कुमार पटेल इस शिविर में उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए डॉक्टरों की टीम ने अधीक्षक मृत्युंजय कुमार पटेल का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here