Faridabad News : चौबीसी व अन्य गांव के प्रतिनिधि इस आयोजन में हजारों लोगों की संख्या मरौली गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी स्वर्गीय मास्टर पूरन लाल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देकर रस्म पगड़ी कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस कार्यक्रम में लोगों का स्वागत मास्टर पूरन लाल के जेष्ठ पुत्र कमलेश शास्त्री वह अनुज पुत्र मनोहरी अशोक सरपंच मरौली की पंचायत ने किया। रस्म पगड़ी कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच नानक भगत जी ने किया और कहा कि चौबीसी के स्वागत के साथ-साथ अन्य गांव के सरदारों का गांव मरौली में स्वागत वह अभिनंदन है ।साथ ही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जैलदार सौंद ने मास्टर पूरन लाल के जीवन विषय में लोगों को बताया कि वह ईमानदार ,आध्यात्मिक, सामाजिक, निष्ठावान व्यक्ति थे उन्होंने अपने राजनीतिक वह सामाजिक जीवन में कभी भी कोई ऐसा अनैतिक कार्य नहीं किया वह सदा दूसरों के कार्य में परोपकार की भावना से लगे रहते थे उनका जीवन सादगी सदाचार से भरपूर रहा है इस अवसर पर कांग्रेस विधायक उदयभान ,पूर्व विधायक रामरतन, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल ,भाजपा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, भाजपा विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा नेता घीसाराम, भाजपा नेत्री चमेली देवी, पार्षद गिरधारी लाल, पूर्व चेयरमैन मास्टर प्रताप, भगत श्री मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट की महिला शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता नागर, दहेज सलाहकार बोर्ड के संयोजक बी पी नागर, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा उर्फ बबली, भगत मेवाराम मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक बलजीत खटाना डॉ MP सिंह, जादूगर सम्राट सीपी यादव, गुडगांव जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक, मेवात जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, रेडक्रॉस श्री विजेंद्र सौरोत, सेवली गांवे सरपंच वीरेंद्र, गोपालगढ़ राजकुमार, नांगल ब्राह्मण राजकुमार, बंचारी सरपंच राजेंद्र, डकोरा सरपंच निकेश,शोलाका सरपंच हिसामुद्दीन, पूर्व सरपंच खांबी राजवीर, अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तैयब हुसैन ,अनुसूचित जाति भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, सुरेंद्र वैद्य ,भरतलाल पूर्व सरपंच भाजपा नेता इत्यादि इलाके के गणमान्य प्रतिष्ठित हजारों लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की